सोनभद्र/सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल में विश्व गुणवत्ता माह एवं मुख्य मूल्य माह 2025 का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। इस वर्ष की थीम थी — “संपूर्ण गुणवत्ता और सुरक्षा: सोचिए अलग (Total Quality and Safety: Think Differently)”। यह आयोजन एफक्यूए (FQA) एवं बीएमडी (BMD) विभागों के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों — ए.जे. राजकुमार,महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम),देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं),डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा) एवं राकेश अरोड़ा मानव संसाधन प्रमुख, (विंध्याचल) की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही एसएमसी सदस्यों और विभिन्न विभागों के प्रमुखों की उपस्थिति ने गुणवत्ता,नवाचार और कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति स्टेशन की प्रतिबद्धता को और सशक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत के साथ हुआ। संजीब कुमार साहा ने अंग्रेज़ी में गुणवत्ता प्रतिज्ञा दिलाई, वहीं एस.के. सिन्हा ने हिंदी में प्रतिज्ञा का नेतृत्व किया, जो सामूहिक रूप से एनटीपीसी के गुणवत्ता एवं सुरक्षा मूल्यों के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा। प्रगीत उपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (बीएमडी) एवं कोर वैल्यू चैम्पियन (टोटल क्वालिटी एंड सेफ्टी) द्वारा परियोजना प्रमुख का प्रेरक संदेश पढ़ा गया, जिसमें कर्मचारियों से “सोच को बदलने” और गुणवत्ता व सुरक्षा को कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर विश्व गुणवत्ता माह रेडियो जिंगल “सोच नई दिशा” का शुभारंभ किया गया, जिसने सभा में ऊर्जा और नवाचार की भावना भर दी तथा एनटीपीसी की निरंतर सुधार और रचनात्मक समाधान की संस्कृति को दर्शाया। रामकृष्ण, अपर महाप्रबंधक (एफक्यूए) ने माह भर चलने वाले जागरूकता अभियानों, प्रतियोगिताओं और विभिन्न विभागीय सहभागिता कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान गुणवत्ता और सुरक्षा प्रश्नोत्तरी (Quiz) का आयोजन गुंजन अग्रवाल , वरिष्ठ प्रबंधक (एफक्यूए) एवं दीपक कुमार (इंजीनियर, एफक्यूए) द्वारा किया गया, जिसका समन्वयन योगेश कुमार शर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक, एफक्यूए) और वंदना सोनी (वरिष्ठ प्रबंधक, एफक्यूए) मिलकर किए। इस रोचक गतिविधि ने कार्यक्रम में ज्ञानवर्धन और टीम भावना का जीवंत माहौल बना दिया।
कार्यक्रम का समापन मनोज यादव, अपर महाप्रबंधक (बीएमडी) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया। देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (टीएस) के मार्गदर्शन में एफक्यूए और बीएमडी विभागों के बीच उत्कृष्ट समन्वय ने एनटीपीसी विंध्याचल की सहयोग भावना और संपूर्ण गुणवत्ता एवं सुरक्षा के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
