बीएसएल में मनाया गया विश्व गुणवत्ता दिवस, सतत उत्कृष्टता एवं वैश्विक मानकों के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश

बोकारो । इस्पात संयंत्र में 13 नवम्बर 2025 को विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर इस्पात भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएल की अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया तथा उपस्थित कर्मियों को गुणवत्ता शपथ दिलाईकार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (माइंस)  विकास मनवटीअधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  सी. आर. मिश्राअधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ)  अनीष सेनगुप्ताअधिशासी निदेशक (संकार्य)  प्रिय रंजनअधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. बी. बी. करुणामयविभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकविभागाध्यक्षवरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे

कार्यक्रम के आरंभ में महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सेलेंस) श्रीमती अनुपमा तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए विश्व गुणवत्ता दिवस की पृष्ठभूमिउसके महत्व एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस अवसर पर निदेशक प्रभारीराउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट  आलोक वर्मा का संदेश भी पढ़ा. महाप्रबंधक प्रभारी (बिज़नेस एक्सेलेंस) अमरेश सिन्हा ने वर्ष 2025 की थीम “Quality: Think Differently” की व्याख्या करते हुए गुणवत्ता के प्रति नवोन्मेषी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया अपने संबोधन में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने कहा कि गुणवत्ता केवल एक प्रक्रिया नहींबल्कि यह हमारे संगठन की संस्कृति और मूल्यों का अभिन्न अंग है. हमें प्रत्येक कार्य में उत्कृष्टतासतत सुधार और ग्राहक संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिएउन्होंने सभी कर्मियों से गुणवत्ता एवं सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सशक्त करने का आह्वान किया

इसी क्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य)  प्रिय रंजन द्वारा संयंत्र स्थित  ईडी (संकार्य) भवन परिसर में तथा अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. बी. बी. करुणामय द्वारा बोकारो जनरल अस्पताल में भी गुणवत्ता ध्वज फहराया गया और गुणवत्ता शपथ दिलाई गई.  उल्लेखनीय है कि बीएसएल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रबंधन प्रणालियों के अंतर्गत कार्यरत है जिनमें ISO 9001 (QMS), ISO 14001 (EMS), ISO 45001 (OHSMS), ISO 50001 (EnMS) तथा ISO 27001 (ISMS) प्रमाणन शामिल हैं. CE-Mark अनुपालन से बीएसएल के उत्पाद यूरोपीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हैंजो संयंत्र की गुणवत्ता प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ बनाते हैं.  बीएसएल की क्वालिटी सर्किल टीमों ने उत्कृष्टता की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं. ICQCC-2024 (कोलंबो), NCQC-2024 (ग्वालियर) तथा CCQC-2025 (बोकारो) में शानदार सफलता प्राप्त की 5S नेशनल कॉन्क्लेव (मदुरई) में भी बीएसएल टीमों ने सराहनीय प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि पहली बार बीएसएल की दो लीन सेफ्टी सर्किल टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर सुरक्षा एवं गुणवत्ता के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया हैकार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक (बिज़नेस एक्सेलेंस) श्रीमती देवयानी चक्रवर्ती ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (बिज़नेस एक्सेलेंस) श्रीमती सागरिका साहू ने किया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *