सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में ‘‘वल्र्ड जूनोसिसडे’’कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग नगर निकाय विभाग को जेनेटिक बीमारी के रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला का शुभारम्भ किया।
डा0 प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, ने बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मौजूदा संक्रामक रोगों में से 60 प्रतिशत और नये उभरते संक्रामक रोगों में से 75 प्रतिशत जेनेटिक प्रकृति के हैं। वन हेल्थ एक सहयोगात्मक, अंतःविषय दृष्टिकोण है जो मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के परस्पर संबंध को पहचानता है। इसका उद्देश्य जटिल स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने के लिए इन क्षेत्रों में प्रयासों को एकीकृत करके इष्टतम स्वास्थ्य परिणाम प्राप्त करना है। जानवरों और पर्यावरण का स्वास्थ्य निकटता से जुड़ा हुआ है और एक दूसरे पर निर्भर है। सभी विभागों की सहभगिता से ही जूनोटिक बीमारी से बचा जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समुदाय में संदिग्ध पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए निगरानी प्रणाली बढ़ाने एवं आवारा कुत्तों का सामूहिक टीकाकरण कराया जाय। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जंगली जानवरों से मनुष्यों में रैबीज संक्रमण फैल सकते है, इस हेतु जागरूकता फैलायी जाय। कृषि विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्क्रब टाइफस और लैप्टोस्पयरोसिस जैसी जूनोटिक बीमारियों और उन्हें रोकने के तरीकों के बारे में लोगो और किसानों को जागरूक किया जाये। साथ ही डा0 ए0 के0 मिश्रा, पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है। नगर निकाय के द्वारा आवारा जानवरों को पकड़ने व उनका टीकाकरण कराने तथा सार्वजनिक शिक्षा अभियान चलाकर लोगों को जूनोटिक रोगों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में डा0 प्रेमनाथ, अपर मु0चि0अ0, डा0 ए0के0 मिश्रा, सी0वी0ओ, मुकुल पाण्डेय, बी0एस0ए0, के साथ ही डा0 वरूण कुमार, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डा0 प्रशान्त पाल, फिजिशियन, धर्मेन्द्र नारायण श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी, डा0 ऋषिमणी त्रिपाठी, एम0ओ0, आशीष कुमार, डी0डी0एम0 व के0के0 यादव, ए0आर0ओ0 व रवि प्रकाश श्रीवास्तव डी0ई0ओ0 उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
