इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की नवीनतम तकनीकि पर कार्यशाला का आयोजन

सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग में एक सप्ताह के कार्यशाला का आयोजन 3 से ७ मार्च,2025 तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ० डी. के. त्रिपाठी ने बताया कि इस संकाय विकास कार्यक्रम में 5 से अधिक संस्थाओं के 70 सहायक प्राध्यापकों,इंजीनियरिंग छात्रों ने प्रतिभाग किया है। 

कार्यक्रम के उ‌द्घाटन समारोह में आई.आई.आई.टी. प्रयागराज के प्रो. वर्मा ने वायरलेस तकनीकी नवीन प्रयोगों तथा तकनीक के बारे में चर्चा की। संस्था के निदेशक प्रोफेसर जीएस तोमर ने संकाय विकास कार्यक्रम को मानविकी विकास के क्षेत्र में योगदान के लिए सराहा। छात्र- छात्राओं के लिए एएमडी लसपद’ के ट्रेनर द्वारा हार्डवेयर इंप्लीमेंटेके लिए प्रतिभागियों को प्रक्षित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन आई.आई.टी बीएचयू के डॉ० ओम पांडेय एवं प्रोफेसर संजीव ने आई.ओ.टी.के क्षेत्र में संभावित विकास के बारे में चर्चा किया। कार्यक्रम के तीसरे दिन मोतीलाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉ० धर्मेंद्र दीक्षित ने टेरा हट्र्ज कम्युनिकेन की,डॉ आनंद ने टेरा हट्र्ज एंटीना के बारे में चर्चा की।
अतिथियों का स्वागत कुल सचिव डॉ० आमोद तिवारी तथा डॉ० हिमां कटियार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के चौथे दिन आई.आई. आई.टी. डी. एम. कुन्नूर के डॉ. विनय तिवारी, बी.बी.ए.यू. लखनऊ के डॉ.मंगलदीप के द्वारा एफ.पी.जी.ए. बॉर्ड पर
विभिन्न सर्किट एवं अनुप्रयोगों पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पांडे, डॉ० पीके, डॉ०अभिनव, दीपक, सिकंदर, रोहित,राहुल का योगदान सराहनीय रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *