एनटीपीसी रिहंद में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर ’कार्यशाला का आयोजन

केंद्र सरकार द्वारा घोषित रोजगार योजना का लाभ लें और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें – नीरज श्रीवास्तव

सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारी विकास केंद्र में सोमवार को भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा देश में रोजगार सृजन, वित्तीय साक्षरता बढ़ाने तथा युवाओं को रोजगार हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से घोषित किए गए ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ के प्रति नियोक्ताओ तथा आम जन-मानस में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन ‘कर्मचारी भविष्य निधि संगठन’ वाराणसी के द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि संगठन वाराणसी नीरज श्रीवास्तव ने किया।
  संगोष्ठी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, वाराणसी से मनोरंजन कुमार सिंह लेखाधिकारी, नील कमल अनुभाग पर्यवेक्षक एवं रमणीक वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक समेत एनटीपीसी रिहंदनगर से मानव संसाधन प्रमुख बी के पांडेय, रंगारेड्डी दासरी वरिष्ठ प्रबंधक एच आर, रोशन कुमार उप प्रबंधक मानव संसाधन, एसेट्टी सिमरन अधिकारी एच आर सहित अन्य अधिकारीगण एवं क्षेत्र के विभिन्न ठेकेदार प्रतिष्ठान तथा मेसर्स भरत कंस्ट्रक्शन, मेसर्स प्रूमाटेक, मेसर्स पवन कंस्ट्रक्शन आदि के अनुज्ञापी, श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि एस एन पाठक, राकेश राय,सीटू, एटक कार्यकारिणी सदस्य तथा श्रमिकगणों ने प्रतिभाग किया।
   बैठक में भविष्य निधि संगठन से आए दल ने  प्रधानमंत्री  विकसित भारत रोजगार योजना की विशेषताओ का विस्तृत उल्लेख कर प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया। इस दौरान अपने संबोधन में क्षेत्रीय आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों से अपील किया कि कार्यबल में अधिक युवाओं के समावेश तथा निरंतर रोजगार के माध्यम से श्रमिको में बेहतर रोजगार क्षमता विकसित करने एवं नियोक्ताओ द्वारा अतिरिक्त रोजगार सृजन में हुई लागत की भरपाई तथा बढ़ी हुई कार्यबल उत्पादकता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए इस योजना का वह भरपूर लाभ लें और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। अंत में बी.के.पांडेय अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी रिहंद ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना की सराहना किया व इसका लाभ उठाने हेतु लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शेट्टी सिमरन अधिकारी मा० सं० व धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मा० सं०) बृज किशोर पांडेय ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *