बारा। भारत सरकार ने 21 नवम्बर, 2025 को चार नए श्रम संहिता लागू की गई है जो 29 पुराने कानूनों को मिलाकर बनाए गए है और ये वेतन, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक संबंध व व्यवसायिक सुरक्षा पर केंद्रित हैं । इनमें 40 पार कर चुके श्रमिकों के लिए मुफ्त हेल्थ चेक अप, ऑवर टाईम पर दोगुना भुगतान, गिक वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और फिक्स्ड-टर्म कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी जैसे कई बड़े बदलाव शामिल है । उपरोक्त की विस्तृत जानकारी के लिए एनटीपीसी के अनुरोध पर निर्वाण सिंह ठाकुर, श्रम प्रवर्तक अधिकारी (केन्द्रीय) अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) दिलेर सिंह कुहाड़ की उपस्थिति में एनटीपीसी अंता के संविदा कर्मियों को प्रदान की गई ।
यह कार्यक्रम एनटीपीसी अंता के श्रमिकों की जागरूकता के लिए आयोजित किया गया ताकि श्रमिक नये श्रम संहिता 2025 के बारे में जानकारी हासिल कर सके । इस अवसर पर दिलेर सिंह कुहाड़ द्वारा श्रमिकों को संबोधित करते हुए बताया कि जमीनी स्तर पर जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जब जब जरूरत होगी किये जायेगें तथा समस्त श्रमिकों को बताया गया कि जो आज के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकें उनको भी इन कानूनों की जानकारी आपस में प्रदान करें । इस कार्यक्रम के लिए श्रमिकों ने प्रबन्धन का आभार जताया तथा इस कार्यक्रम के लिए प्रसन्नता जाहिर की ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
