बीसीसीएल में विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत ‘स्वस्थ जीवनशैली एवं कर्मचारी कल्याण’ विषयक कार्यशाला का आयोजन

वर्तमान युग में कार्य का तनाव, अनियमित दिनचर्या और निष्क्रिय जीवनशैली कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रही है – डॉ. एस. एस. सरकार

बीसीसीएल अपने सभी कर्मचारियों के कल्याण, सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है – अनूप कुमार रॉय

धनबाद / विशेष अभियान 5.0 (स्पेशल कैंपेन 5.0) के अंतर्गत आज बीसीसीएल द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी), कल्याण भवन, जगजीवन नगर में ‘स्वस्थ जीवनशैली एवं कर्मचारी कल्याण’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के प्रति प्रेरित करने के साथ कार्य-जीवन संतुलन के महत्व को रेखांकित करना तथा संगठन में एक सकारात्मक और ऊर्जा से भरपूर कार्य-संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।

कार्यशाला में डॉ. एस. एस. सरकार, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीसीसीएल, बतौर विषय-विशेषज्ञ (फैकल्टी) तथा महाप्रबंधक (एचआरडी) अनूप कुमार रॉय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोयला भवन मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों के 60 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. सरकार ने कहा कि वर्तमान युग में कार्य का तनाव, अनियमित दिनचर्या और निष्क्रिय जीवनशैली कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केवल बीमारी का अभाव नहीं, बल्कि शारीरिक, मानसिक और सामाजिक संतुलन की स्थिति है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, पर्याप्त विश्राम और सकारात्मक सोच को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी। स्वस्थ कर्मचारी न केवल अपनी उत्पादकता बढ़ाते हैं, बल्कि संगठन की प्रगति में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

महाप्रबंधक (एचआरडी)  अनूप कुमार रॉय ने अपने संबोधन में कहा कि बीसीसीएल अपने सभी कर्मचारियों के कल्याण, सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन की असली शक्ति उसके कर्मचारी हैं, और उनका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य ही संस्थान की प्रगति की नींव है। श्री रॉय ने कहा कि ऐसे सत्र कर्मचारियों को न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि उनमें आत्मानुशासन, सकारात्मक दृष्टिकोण और कार्यस्थल पर सहयोगात्मक और संतुलित व्यवहार की भावना को भी विकसित करते हैं।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित पोषण, तनाव प्रबंधन, नशामुक्त जीवन, योग एवं ध्यान जैसे विषयों पर उपयोगी जानकारी दी गई। सत्र के अंत में एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित प्रश्न पूछे और विशेषज्ञ से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने स्वस्थ, अनुशासित और संतुलित जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। एचआरडी में आयोजित इस कार्यशाला के साथ ही बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में भी आज विशेष अभियान 5.0 के तहत अन्य गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में एचआरडी के  राधेश्याम दुबे, वरीय प्रबंधक (खनन),  उमेश पासवान, वरीय प्रबंधक (उत्खनन) एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन  दीपक कुमार, प्रबंधक (खनन) ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *