मुजफ्फरपुर । संजय कुमार पाल, मुख्य कारखाना निरीक्षक, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार एवं अनिल कुमार, उप मुख्य कारखाना निरीक्षक, मुजफ्फरपुर ने गुरुवार को एनटीपीसी कांटी का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री के सभी ऑपरेशनल यूनिट की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियो से कार्य प्रणाली पर विस्तृत विचार विमर्श करने के उपरांत कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद कारखाना में काम कर रहे श्रमिकों से संवाद किया।

विभाग की टीम ने इस दौरान श्रमिकों से कारखाना प्रबंधन से किसी प्रकार की शिकायत, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही काम के दौरान उनके रहने की सुविधा, पीने के पानी की व्यवस्था, काम के दौरान सेफ्टी की जानकारी और उनको मिलने वाले पेमेंट के बारे में जानकारी ली।सभी श्रमिकों ने एनटीपीसी काँटी की और से दे जाने वाली सारी सुविधाओं को परिपूर्ण और अधिकारियों के व्यवहार को सम्मानजनक बताया। इस मौके पर मौजूद श्री अभिषेक जैन, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने एनटीपीसी कांटी के तरफ़ से दी जाने वाली हर प्रकार की सेवा और सुविधाएं से उनको अवगत कराया।
उसके पश्चात उन्होंने सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सेफ्टी पार्क का भी अवलोकन किया और उसकी सराहना की। सेफ्टी पार्क में होने वाली पेप टॉक और सुरक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
संवाद के पश्चात अधिकारियों ने एनटीपीसी कांटी के परियोजना प्रमुख मधु एस. से मुलाक़ात कर उनसे वार्ता की और श्रम संसाधन विभाग के तरफ़ से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान तापस साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), महेशकुमार सुथार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवम अभिषेक जैन, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) भी उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।