बहुजन के नीतियों को आम जन तक पहुंचाने का काम करें कार्यकर्ता – बी सागर

सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक बी सागर जिला अध्यक्ष  के अध्यक्षता में राबर्ट्सगंज नगर अंतर्गत होटल डिजायर उरमौरा में संपन्न हुई ।मुख्य अतिथि के रूप में  गुड्डू राम  मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल व डॉ रामावतार चैहान ,मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल  रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ ओपी मौर्य जिला प्रभारी, रामविचार जिला प्रभारी ,हीरालाल सायन साहब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे।
  बैठक को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सबसे पहले एक मिशन है। मिशन मूवमेंट आगे बढ़ाने के लिए समय-समय से जन्मे  संतो गुरुओ महापुरुषों ने अपने जीवन को समर्पित कर दिया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भी अपने जीवन काल में शोषित वंचित समाज के लिए संघर्ष करते रहे। बाबा साहब के अधूरे कारवां को पूरा करने के लिए बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम ने बहुजन समाज पार्टी का स्थापना कर कुमारी मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनाने का काम किया और कारवां आगे बढ़ता रहा , इस कारवां को रुकने नहीं देना है ।
  डा० रामावतार ने कहा कि आज वर्तमान की सरकार दलित शोषित वंचित समाज के साथ दुव्र्यवहार करने का काम कर रही है इनको हर व्यवस्था से वंचित किया जा रहा है। चारों तरफ भ्रष्टाचार अत्याचार और गरीब से गरीब व्यक्तियों का शोषण करा रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है ऐसी सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं  है बहुजन समाज के लोगों को जागना होगा।
 डॉ ओपी मौर्य ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के सेक्टर से लेकर बूथ तक संगठन को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है  बहन कुमारी मायावती  के निर्देश पर सेक्टर को दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाकर मजबूती प्रदान करना है ।
बसपा जिलाध्यक्ष बी सागर साहब ने कहा कि मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब के सपने को साकार करने के लिए जन-जन तक पहुंच कर बसपा सरकार में किए गए कार्यों का उल्लेख करना होगा और पुनः मिशनरी लोगों को साथ में लेकर बहन  के सोशल इंजीनियरिंग को जन-जन तक पहुंचाना होगा तभी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के तर्ज पर काम करने वाली बहुजन समाज पार्टी पुनः सत्ता में वापस आएगी।
 बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,  पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  कुमारी मायावती  के नीतियों से प्रभावित होकर बसपा में आस्था विश्वास रखते हुए जन अधिकार पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ओबरा अनिल मौर्य ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और आजीवन बसपा में बिना स्वार्थ के सेवा करने की शपथ ली। मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल माननीय गुड्डू राम वह जिला अध्यक्ष बी सागर सब ने माला पहनकर स्वागत किया साथ ही सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया ।
बैठक में मुख्य रूप से  भगवान दास भारती, शेषधरपाल ,मोहन बाबू, बलवंत रंगीला  ,सेकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष ,उमेश कुशवाहा ,पवन प्रधान , प्रीतम गिरी , रमेश कुशवाहा गोपाल दास कौशल ,कृष्ण कुमार उर्फ टांम बाबा गिरी प्रेमनाथ गौतम ,अमन मौर्य ,मुन्ना लाल भारती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *