रोम्पीकुंटा गाँव में एनटीपीसी धन्वंतरि अस्पताल द्वारा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

करीमनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत एनटीपीसी धन्वंतरि अस्पताल ने एचआर सीएसआर विभाग के सहयोग से महिला स्वास्थ्य पर केंद्रित एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का नेतृत्व सीएमओ डॉ. आई.आर. लहरी ने किया।

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना जामवाल, चिकित्सक डॉ. सौम्या, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा, सर्जन डॉ. ज्वाला, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती सवीना तथा एमएमयू टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में महिला रोगियों की एनीमिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच की गई। साथ ही एचबी परीक्षण, रक्त शर्करा जांच, रक्तचाप मापन, प्रसवपूर्व माताओं की निवारक जांच और दृश्य तीक्ष्णता परीक्षण भी किए गए।

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महिलाओं को स्वस्थ आहार, एनीमिया की रोकथाम और स्त्री रोग संबंधी कैंसर की जांच के प्रति जागरूक किया। शिविर से कुल 135 लाभार्थियों को निःशुल्क परामर्श, दवाइयाँ और ज़रूरतमंदों को प्रेसबायोपिक चश्मे प्रदान किए गए। इस अवसर पर ईडी (आर एंड टी)  सी.के. सामंत, एचओएचआर  बिजॉय कुमार सिकदर, सीएमओ डॉ. आई.आर. लहरी, वरिष्ठ अधिकारी (एचआर सीएसआर) श्री वेमुगंती युगेंद्र राव और गाँव के सरपंच भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *