सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के कृष्णशिला क्षेत्र की ‘जागृति महिला समिति’ द्वारा अध्यक्षा श्रीमती श्वेता सुमन के मार्गदर्शन में 10 छात्राओं के लिए 11 दिवसीय ‘आर्ट एवं क्राफ्ट कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 7 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक आयोजित की गई। इसमें जवाहर नगर स्थित अम्बेडकर स्कूल की 10 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान जागृति महिला समिति की अनुभवी सदस्याओं ने छात्राओं को घर में उपलब्ध अनुपयोगी वस्तुओं (Waste Materials) से आकर्षक एवं उपयोगी सामग्री तैयार करने के गुर सिखाए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को कम लागत में स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।
छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए समिति द्वारा कार्यशाला हेतु आवश्यक समस्त सामग्री जैसे रंग, ब्रश, गोंद, लेस, ऊन एवं अन्य साजो-सामान निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही, प्रशिक्षण अवधि के दौरान छात्राओं के लिए प्रतिदिन पौष्टिक स्वल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था की गई। कार्यशाला के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्राओं को उपहार स्वरूप वाटर बॉटल भी प्रदान की गईं।
‘अभ्युदय मेला’ में प्रदर्शित हुई छात्राओं की कला
उक्त प्रशिक्षित छात्राओं द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों को 18 जनवरी 2026 को आयोजित ‘अभ्युदय मेला’ में जागृति महिला समिति के स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया। मेले में आए आगंतुकों ने छात्राओं की रचनात्मकता और उनके द्वारा बनाई गई वस्तुओं की जमकर सराहना की।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
