ऊंचाहार रायबरेली।एनटीपीसी ऊँचाहार में डीएवी ऑडिटोरियम में आज GEM यानि बालिका सशक्तीकरण अभियान की शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह सप्ताहभर चलने वाला कार्यक्रम बालिकाओं को शिक्षा, कौशल विकास तथा आत्मविश्वास निर्माण के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिश्व मोहन सिंह, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी ऊँचाहार रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (संचालन एवं अनुरक्षण), महाप्रबंधक (संचालन), महाप्रबंधक (अनुरक्षण), मानव संसाधन प्रमुख, सभी विभागाध्यक्ष प्रियदर्शिनी लेडिज क्लब के वरिष्ठ सदस्य तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
यह शीतकालीन कार्यशाला जून 2025 में आयोजित बालिका सशक्तीकरण अभियान की निरंतरता है, जिसके तहत एनटीपीसी ऊँचाहार के आसपास के गांवों की 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग की 120 बालिकाओं को पठन-पाठन, लेखन, गणित के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों, कराटे एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया था। यह कार्यशाला एक पुनरावृत्ति कार्यक्रम के रूप में बालिकाओं की सीख को सुदृढ़ करने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता एवं समग्र विकास को और प्रोत्साहित करने का प्रयास है।
उद्घाटन समारोह ने आगामी दिनों के लिए एक प्रेरणादायक वातावरण सृजित किया है, जिससे इन बालिकाओं का मनोबल और आत्मविश्वास बना रहेगा। ऐसे प्रयासों से एनटीपीसी ऊंचाहार न केवल बेटियों के भविष्य को संवार रहा है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ कर रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
