सावन माह में कांवरियों को झेलनी होगी दुश्वारियां
वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैथी चौराहे से मार्कंडेय महादेव धाम तक की सडक के चौड़ीकरण के कार्य में सुस्ती के कारण यहाँ आने वाले भक्तों और पर्यटकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लगभग 2400 मीटर की सडक के चौड़ीकरण कार्य में से 1600 मीटर सडक का निर्माण पूरा हो चूका है शेष पर अभी काफी काम होना बाक़ी है । पहले की बनी सडक दुर्दशाग्रस्त हो गयी , पूरा गाँव उजाड़ और वीरान लगने लगा है , कैथी गाँव के मध्य की सडक पर हुए गड्ढे, जल जमाव से पैदल और साइकिल से चल पाना भी दुष्कर हो गया है । इस परियोजना में बाजार और गांव में आ रही आबादी पर लगभग 90 परिवारों के भवन प्रभावित हो रहे थे उनमें से बहुत से भवनों को स्वतः हटा लिया गया है फिर भी नाली निर्माण, बिजली के खंभों के स्थानान्तरण आदि का कार्य अभी तक प्रारंभ नही हो सका है । लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य को मई माह तक पूर्ण किया जाना था लेकिन अभी लगभग आधा कार्य ही हो सका है ।
ज्ञातव्य है कि सावन माह में पूरे महीने मार्कंडेय महादेव धाम में मेला रहता है और प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शनार्थी और काँवरिया यहाँ दर्शन पूजन हेतु पहुंचते हैं , सडक की दुर्दशा ग्रस्त स्थिति से उन्हें व्यापक परेशानी झेलनी होगी । कैथी ग्राम वासियों ने अनेक सम्बन्धित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहे भूमि और भवन स्वामियों को न्यायोचित क्षतिपूर्ति का भुगतान करते हुए सडक निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ।.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।