नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने “स्पेशल कैंपेन 5.0” (2 से 31 अक्टूबर, 2025) के दौरान स्वच्छता एवं कार्यकुशलता से संबंधित सभी लक्ष्यों को 100% पूरा किया है। इस अभियान के दौरान 257 स्थलों की सफाई की गई, जिसमें लगभग 5.69 लाख वर्गफुट क्षेत्र शामिल था। इसके अतिरिक्त, 223 मीट्रिक टन कबाड़ सामग्री का वैज्ञानिक निपटान किया गया, जिससे रीसाइक्लिंग एवं पुनः उपयोग (Reuse) के माध्यम से ₹1.43 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। ये उपलब्धियां वेकोलि की कार्यकुशलता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। सिर्फ संख्यात्मक उपलब्धियों तक सीमित न रहते हुए, वेकोलि ने रचनात्मकता, स्थायित्व और समावेशिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को विभिन्न नई पहलों के माध्यम से साकार किया। ई-वेस्ट कलेक्शन किओस्क का निर्माण उपेक्षित लोहे एवं स्टील के फर्नीचर से किया गया, जो जिम्मेदार पुनर्चक्रण और परिपत्र अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करता है। इसी प्रकार, कर्मचारियों के बच्चों के लिए आयोजित “ई-वेस्ट टू आर्ट” कार्यशाला ने सृजनशीलता, पर्यावरण जागरूकता और सस्टेनेबिलिटी की भावना को बढ़ावा दिया।
वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों में बायो-टॉयलेट्स की स्थापना की गई, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों में उल्लेखनीय सुधार हुआ। इसी क्रम में, “सफाई मित्र शिविर” आयोजित किए गए, जिनमें 1,250 से अधिक अनुबंध कर्मियों एवं हाउसकीपिंग स्टाफ के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए और सुरक्षा किट वितरित की गईं। साथ ही, एकोना खदान (मजरी क्षेत्र) में पूर्णतः महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित महिला-संचालित एचआर सेल का गठन किया गया, जो संगठन में समावेशिता, सशक्तिकरण एवं नेतृत्व की भावना को सुदृढ़ करता है। “स्पेशल कैंपेन 5.0” के अंतर्गत वेकोलि की पहलें स्वच्छता, सृजनशीलता एवं सामुदायिक कल्याण के एक संतुलित समन्वय को प्रदर्शित करती हैं। वेकोलि एक आदर्श सार्वजनिक उपक्रम (Model PSU) के रूप में सतत विकास, समावेशिता एवं “कचरे से संसाधन” रूपांतरण (Waste-to-Resource Transformation) की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जो कोयला मंत्रालय के स्वच्छ, जिम्मेदार और स्थायी भविष्य के विजन में सार्थक योगदान देता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
