14
Jun
यह तकनीकी प्रगति हमारे बार मिल के टीम की प्रतिबद्धता का प्रमाण - दिप्तेन्दु घोष आई एस पी की बार मिल में स्प्लिट लाइन में 20 मिमी टी एम टी बार का सफल रोलिंग, उत्पादकता में महत्वपूर्ण प्रगति बर्नपुर / सेल-इस्को स्टील प्लांट (आई एस पी), बर्नपुर की बार मिल ने एक महत्वपूर्ण तकनीकी सफलता हासिल की है। मिल ने स्प्लिट लाइन में 20 मिमी टीएमटी बार्स का सफलतापूर्वक रोलिंग कर परिचालन दक्षता और उत्पादकता में बड़ी बढ़त दर्ज की है। ईडी (वर्क्स) दिप्तेन्दु घोष ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह तकनीकी प्रगति हमारे…