सोनभद्र, सिंगरौली। मंगलवार को एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक ने दूधिचुआ परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट सुरक्षा कैंपस और संविदा कर्मियों के कैम्प का भ्रमण कर कल्याण सुविधाओं का जायजा लिया और संविदा कर्मियों से सीधे संवाद कर उनकी जरूरतों से रूबरू हुए ।
इस दौरान निदेशक द्वय के द्वारा संविदा कर्मियों के लिए उपलब्ध कल्याण सुविधाओं यथा स्वच्छता,पेयजल चिकित्सकीय सुविधा, जलपान व्यवस्था, आवास व अन्य कल्याण सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
अपने दौरे के दौरान मनीष कुमार एवं जितेंद्र मलिक ने संविदा कर्मियों को प्रदान किए जा रहे कल्याण सुविधाओं को और बेहतर करने हेतु परियोजना प्रबंधन को निर्देशित किए । साथ ही उन्होंने देश की ऊर्जा संरक्षा में एनसीएल द्वारा दिए जा रहे उल्लेखनीय योगदान को संविदा सहित सभी कर्मियों के कड़ी मेहनत का प्रतिफल बताया । इस अवसर पर दूधिचुआ परियोजना के महाप्रबंधक विनोद कुमार सिंह , परियोजना एवं मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।