बिना सुरक्षा उपकरण काम करते हैं मजदूर
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के धोरपा गाँव में नहर में काम कर रहे एक मजदूर की हाई वोल्ट करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, जिससे मौके पर मजदूरों में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में संबंधित ठेकेदार के आदमी मजदूर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनहर सिंचाई परियोजना अमवार द्वारा ठेकेदार के माध्यम से धोरपा गाँव में माइनर नहर का निर्माण कराया जा रहा हैं, जिसमें पुलिया निर्माण के लिए सरिया सेटरिंग का काम किया जा रहा था कि चक बैरखड़ गाँव का एक मजदूर सरिया मोड़ने व रखने का काम कर रहा था कि जैसे ही मजदूर ने सरिया उठाया तो वह हाई वोल्ट बिजली की करंट की चपेट में आ गया। उपेंद्र पुत्र रामप्रसाद गौड़ उम्र 18 वर्ष निवासी चक बैरखड़ को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान उदय पाल, बीडीसी महफूज आलम सहित अन्य ग्रामीण पीएम हाउस पहुंच कर मृतक के पिता को सांत्वना देते हुए धीरज बधाया।
बिना सुरक्षा उपकरण काम कराने का आरोप
माइनर में काम कर रहे मजदूर की मौत के बाद मजदूरों की सुरक्षा उपकरण को लेकर परिजनों एवं मजदूरों ने सवाल उठाया। मजदूरों का कहना था कि संबंधित ठेकेदार द्वारा मजदूरों को कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया । यदि मजदूर जूता, ग्लव्स और हेलमेट से लैस होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
