हमें दूसरे को हराना नहीं है बल्कि स्वयं को जिताना है – आरपी सिंह

मीडिया एकादश  ने 8 विकेट से प्रबंधन एकादश को पराजित कर विजयी होने का गौरव हासिल किया

अनपरा सोनभद्र। रेणुसागर पावर डिवीजन के  तत्वाधान में रेनुसागर परिसर में स्थित मधुबन पार्क में आयोजित मीडिया एवं प्रबंधन एकादश मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के कड़े मुकाबले में मीडिया एकादश 8 विकेट से विजयी रही।इस अवसर पर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों के परिचय के उपरांत मैच का शुभारम्भ करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि  हमें दूसरे को हराना नहीं है बल्कि स्वयं को जिताना है। खेल के द्वारा ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाना है, हम जब स्वयं संयमित और अनुशासित रहेंगे तभी तो प्रेरणा स्रोत बनेंगे।ततपश्चात मीडिया एवं प्रबंधन एकादश कैनवस बाल फ्रैंडली क्रिकेट मैच के रोमांचक मुकाबले में प्रबंधन  एकादश ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।प्रबंधन एकादश कप्तान हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह के नेतृत्व में टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर में दीपक पांडेय के 6 छक्के 4 चौके के बदौलत 54 रन कप्तान आरपी सिंह के 14 रन एवं संजय श्रीमाली के 8  रनो के वदौलत 8 विकेट खोकर 127 रन बनायी।वही मीडिया एकादश के सफल गेंदबाज बबलू कुमार पांडेय ने 4 विकेट एवं मनीष सिंह 2 विकेट अपने टीम के लिये चटकाये।।

रोमांचक मैच में जबाब में खेलने  के लिये उत्तरी मीडिया एकादश  के  बबलू पांडेय  ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 9 छक्के के बदौलत  61 रन कप्तान अखिलेश भटनागर के 16 रन एवं गजेंद्र कुमार गुप्ता के 20 रन के  वदौलत  11 ओबर 3 गेंद  में ही 2विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर 133 रन बनाया।वही प्रबंधन एकादश से नवींद्र पाठक एवं अजय तिवारी ने  महत्वपूर्ण 1-1 विकेट चटकाये।इस तरह मीडिया एकादश  8 विकेट से विजयी रहीं।मैच का आंखोदेखा हाल सदानन्द पांडेय ने सुनाई।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ईआर हेड मृदुल भारद्वाज ,रोहित सक्सेना,सदानन्द पांडेय, आर के बर्मा एवं का सराहनीय सहयोग रहा है ।इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से हेड मानव संशाधन शैलेश विक्रम सिंह,मनीष जैन,अरविंद सिंह ,निखिल जैन,सुधाकर अन्नामलाई,पत्रकार एकादश से अशोक तिवारी,संजय द्विवेदी,चंद्रमौली मिश्रा, अजय द्विवेदी,गोबिन्द मिश्रा, जे पी सिंह,दरोगा देव् यादव,जगदीश साहनी,वली अहमद सिद्दिकी एवं अन्य पत्रकार  मौजूद रहे।हिंडाल्को रेनुसागर प्रबंधन की ओर से सभी खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *