हमारा मानना है कि विकास की रोशनी जमीनी स्तर तक पहुँचे – सुब्रत कुमार दाश

ढेंगा में“सक्षम’ – एनटीपीसी माइनिंग आजीविका मिशन” का शुभारंभ

हजारीबाग। समुदाय विकास और सामाजिक उत्थान के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने ढेंगा में अपनी महत्वाकांक्षी आजीविका पहल “सक्षम – एनटीपीसी माइनिंग आजीविका मिशन” का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मशरूम उत्पादन केन्द्र के उद्घाटन के साथ हुई, जिसे परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, परियोजना अधिकारियों और उत्साहित ग्रामीणों की उपस्थिति में उद्घाटित किया।

“सक्षम” का उद्देश्य परियोजना प्रभावित लोगों और आसपास के ग्रामीणों को सतत् आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वे आत्मनिर्भर, आर्थिक रूप से सशक्त और सामाजिक रूप से सुदृढ़ बन सकें। इस पहल का नाम ही इस लक्ष्य को दर्शाता है कि समुदाय अपने भविष्य को गरिमा के साथ गढ़ने में “सक्षम” हो।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश ने कहा कि पकरी बरवाडीह समावेशी विकास के प्रति समर्पित है और हमारा मानना है कि विकास की रोशनी जमीनी स्तर तक पहुँचे। ‘सक्षम – एनटीपीसी माइनिंग लाइवलीहुड मिशन’ के माध्यम से हम न केवल आजीविका के अवसर सृजित कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में आत्मविश्वास भी भर रहे हैं।”*

मशरूम उत्पादन केन्द्र इस मिशन की पहली कड़ी है। इसका उद्देश्य स्थानीय परिवारों, विशेषकर महिलाओं को प्रशिक्षण, आधारभूत ढांचा और विपणन सहयोग प्रदान कर नियमित आय सृजन में सक्षम बनाना है। यह पहल कृषि से परे आजीविका के विकल्पों में विविधता लाएगी और ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहन देगी।

एनएमएल पकरी बरवाडीह सीएमपी ने वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में अनेक समुदाय-केन्द्रित पहलें की हैं। विद्यालयों और स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन, कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत और जीवन स्तर में सुधार इसी दिशा में इसके प्रयासों के उदाहरण हैं। “सक्षम” के साथ, एनएमएल ने यह स्पष्ट किया है कि उसका विकास केवल कोयला उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों के सशक्तिकरण, सामाजिक उत्थान और दीर्घकालिक सामाजिक-आर्थिक स्थिरता का भी माध्यम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *