नागपुर । टीम वेकोलि ने ‘51 वें कोल इंडिया स्थापना दिवस’ को पूरी कंपनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया। वेकोलि मुख्यालय में, स्थापना दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने न केवल झंडी दिखाकर रवाना किया बल्कि खुद साथ चल कर रैली का नेतृत्व भी किया।
रैली के उपरांत मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने सीआईएल ध्वज फहराया तथा टीम वेकोलि को संबोधित किया। म्हेत्रे ने अपने संबोधन में सभी को कोल इंडिया स्थापना दिवस की बधाई दी और कोयला उद्योग के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड की उपलब्धियाँ तथा उसमें वेकोलि के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कोयला उद्योग के बदलते स्वरूप एवं देश की बढ़ती कोयला मांग के अनुरूप तकनीकी उन्नयन आदि के बारें में विस्तार से बात की। उन्होंने देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में कोल इंडिया लिमिटेड तथा वेकोलि की भूमिका को अहम बताया।
ध्वजारोहण के पूर्व कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत बजाय गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मी एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
