नागपुर,। WCL के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा MECL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक इंद्र देव नारायण को आज VNIT, नागपुर में एक विशेष सम्मान समारोह के दौरान, VNIT के निदेशक प्रो. प्रेमलाल पटेल के हाथों सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें खनन एवं मानव संसाधन क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान तथा सार्वजनिक उपक्रमों में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है।
डॉ. हेमंत शरद पांडे ने वर्ष 1989 में VNIT के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग से बी.टेक की उपाधि प्राप्त की थी वहीं इंद्र देव नारायण, 1990 बैच के छात्र रहे। सम्मान समारोह में डॉ. पांडे ने भावुक होकर अपने कॉलेज के दिनों को याद किया तथा VNIT को इस सम्मान हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि “यह सम्मान उनके जीवन की अमूल्य धरोहर है।”
इस अवसर पर VNIT के निदेशक प्रो. प्रेमलाल पटेल, माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. ए. के. अग्रवाल, पूर्व विभाग प्रमुख प्रो. आई. एल. मुथरेजा, संकाय सदस्य डॉ. अनुपम खेर, राजेंद्र येरपुडे, निरंजन थोरे अन्य प्राध्यापक, स्टाफ सदस्य, पूर्व छात्रगण, VNIT अलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष शशीकांत चौधरी तथा कार्यकारी निदेशक जोगिंदर सिंह सोंध तथा कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सतीश गबाले ने आभार व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।