अहरौरा बांध का चार गेट दो फीट खोलकर 2500 क्यूसेक प्रति सेकेंड डिस्चार्ज किया जा रहा है पानी

जमालपुर के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न 

अहरौरा चकिया मार्ग पर मदारपुर गांव के पास गड़ई नदी पर पांच फीट चल रहा है पानी रास्ता बंद 

अहरौरा, मिर्जापुर / शुक्रवार सुबह से हुई लगातार भारी बारिश के कारण क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है अहरौरा बांध और जरगो जलाशय में तेजी से पानी बढ़ने के कारण दोनों बांधो का गेट खोलकर पानी की निकासी शुरु कर दी है।

अहरौरा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जमालपुर क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति एक बार पुनः उत्पन्न हो गई है।

पिछले चौबीस घंटे में क्षेत्र में 146 मिलीमीटर पानी बरसने के कारण अहरौरा बांध में तेजी से पानी बढ़ने लगा तो शुक्रवार देर शाम को लगभग नौ बजे बांध का दो गेट दो फीट से खोलकर पानी की निकासी शुरु की गई लेकिन पानी की बढ़त जारी रहने के कारण रात में ही आठ गेट दो फीट से खोलकर 4846 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की निकासी शुरु कर दी गई जो शनिवार सुबह ग्यारह बजे तक होता रहा।

ग्यारह बजे के बाद चार गेट दो फीट से खोलकर लगभग 2500 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी निकासी शुरु कर दी गई।

जो शाम चार बजे के बाद सामाचार दिए जाने तक जारी रहा।

बांध के जे ई ओमप्रकाश राय ने बताया की शाम को चार बजे अहरौरा बांध का जलस्तर 360,3 पर रिकार्ड किया गया बांध की क्षमता 360 फीट है।

जे ई ने बताया की बांध में लगभग 2500 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की आवक हो रही है।

डोंगिया से 835 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी कर रहा ओवरफ्लो 

डोंगिया बांध से लगभग 835 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी ओवरफ्लो करके अहरौरा बांध मे आ रहा है।

डोंगिया बांध की क्षमता 549 फीट है इसके बाद पानी भरने पर अपने आप ओवरफ्लो होने लगता हैं और वह पानी अहरौरा बांध मे आता है।

अधीक्षण अभियंता ने किया अहरौरा, डोंगिया बांध का निरीक्षण 

शनिवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे अधीक्षण अभियंता विजय कुमार अधिशासी अभियंता हरिशंकर प्रसाद ने अहरौरा जलाशय और डोंगिया जलाशय का निरीक्षण कर बांध से हो रही पानी की निकासी और आवक के विषय में जानकारी बांध के जे ई ओमप्रकाश राय से प्राप्त किया।

जे ई ने बताया की बांध का चार गेट दो फीट से खोलकर 2500 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी गड़ई नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है । 

पिछले चौबीस घंटे में 146 एम एम हुई बरसात,अब तक का रिकार्ड बरसात 

एक्सियन हरिशंकर प्रसाद ने बताया की शुक्रवार सुबह आठ बजे से लेकर शनिवार सुबह आठ बजे तक 146 मिलीमीटर बरसात हुई है जो अब तक का रिकार्ड बरसात है ।

पिछले कई वर्षों के बाद इतनी बरसात हुई है।

एक्सियन ने बताया की बांध पूर्ण सुरक्षित है और हमारे जे ई बांध पर 24 घंटे मौजूद रह रहे हैं।

क्षमता से अधिक हुआ बांध में पानी तो गेट के ऊपर से निकलने लगा 

पिछले चौबीस घंटे में इतनी अधिक बरसात हुई की अहरौरा बाध की क्षमता 360 फीट से अधिक पानी हो गया और पानी बंद गेट के ऊपर से निकलने लगा।

स्थिति गंभीर हो गई और जे ई ओमप्रकाश राय ने सूझबूझ से काम लिया तथा बारी बारी से गेट खोलकर पानी निकासी शुरु की गई तब स्थिति काबू में आई।

एक बार फिर बंद हुआ अहरौरा चकिया मार्ग 

अहरौरा बांध का आठ गेट दो फीट से खोलकर गड़ई नदी में पानी निकासी किए जानें के कारण अहरौरा चकिया मार्ग पर मदारपुर गांव के सामने स्थित नदी पर लगभग पांच फीट पानी चलने के कारण अहरौरा चकिया मार्ग एक बार फिर बंद हो गया है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अहरौरा बांध से पानी निकासी किए जाने के कारण जमालपुर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *