सोनभद्र। जनपद न्यायालय परिसर में शुक्रवार को न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के सामने भारतीय स्टेट बैंक, शाखा रॉबर्ट्सगंज की ओर से न्यायालय के कर्मचारियों, अधिवक्तागण व वादकारियों को पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के मद्देनजर सीएसआर मद से वोल्टास वाटर कूलर उपलब्ध कराकर स्थापित किया गया। उक्त कूलर का उद्घाटन पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अशोक कुमार तथा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राजेन्द्र सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। उक्त उद्घाटन अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, के मुख्य शाखा प्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव, शरद प्रभात श्रीवास्तव, फील्ड ऑफीसर एवं व्यवसाय विकास प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि एवं न्यायालय के कर्मचारीगण स्टेनो अरविन्द कुमार त्रिपाठी, कार्यालय स्टाफ राम कुमार शुक्ला, रमेश शर्मा, मनोज कुमार तथा अधिवक्तागण आर.पी. सिंह, आलोक वर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिवक्तागण व कर्मचारीगण ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उक्त सुविधा उपलब्ध कराने पर हर्ष व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
