कुडगी । सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर एनटीपीसी कुडगी में वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संतोष तिवारी, महाप्रबंधक (O&M) तथा अगम प्रकाश तिवारी, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं एफएम) उपस्थित रहे। वॉकथॉन में सभी विभागों के प्रमुख, कर्मचारी, उनके परिजन तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सतर्कता, पारदर्शिता और ईमानदारी से संबंधित प्रेरक नारे लगाए तथा सत्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम की शुरुआत ‘सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा’ के साथ हुई, जिसे संतोष तिवारी, महाप्रबंधक (O&M) द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों को दिलाई गई। इस प्रतिज्ञा के माध्यम से संगठन में नैतिकता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी की भावना को और सशक्त किया गया।
इस अवसर पर संतोष तिवारी, महाप्रबंधक (O&M) ने “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने कार्य में पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे संगठन में सतर्कता की भावना और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे सतर्कता को एक सतत् प्रयास के रूप में अपनाएं और नैतिक आचरण को अपनी कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
एनटीपीसी कुडगी में आयोजित यह वॉकथॉन कर्मचारियों में सतर्कता की संस्कृति और नैतिक आचरण के महत्व को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रभावी एवं प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

