एकता और सतर्कता के संदेश के साथ ‘Walk for Unity & Integrity’ का आयोजन

पतरातु । राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में, पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) द्वारा टाउनशिप परिसर में ‘Walk for Unity & Integrity’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों में राष्ट्रीय एकता, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के मूल्यों को सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम का नेतृत्व  ए. के. सहगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (PVUNL) ने किया। उनके साथ श्री अनुपम मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  विष्णु दत्ता दाश, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  ओ. पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), श्रीमती संगीता दाश, महाप्रबंधक (टीएस), श्रीमती रेनू सहगल, अध्यक्ष, स्वर्णरेखा महिला समिति, विभिन्न विभागाध्यक्षगण तथा सीआईएसएफ यूनिट PVUNL के कमांडेंट एवं जवान, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत एकता प्रतिज्ञा के साथ हुई, जिसमें सभी ने जीवन और कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में एकता, सत्यनिष्ठा और सतर्कता की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर  ए. के. सहगल ने अपने संबोधन में संगठन में सतर्कता, एकता और नैतिक जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यही मूल्य एनटीपीसी की निरंतर प्रगति और सफलता की आधारशिला हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *