सोनभद्र। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू कर दिया गया है। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है।इस अभियान के तहत जनपद में कुल 82,091 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस वितरण का कार्य बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा। सुनवाई की प्रक्रिया 06 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक चलेगी।निर्वाचन अधिकारी ने अपील की है कि जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची से कट गया है, वे फॉर्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज कराएं। संशोधन के लिए फॉर्म-8 और नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 का उपयोग किया जा सकता है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
