कुल 23 रजिस्ट्रेशन में 19 लोगों ने किया रक्तदान, कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन प्रांगण में हुआ आयोजन

सोनभद्र। कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन प्रांगण में शुक्रवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन एवं उत्सव ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में 19 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे उत्सव ट्रस्ट के संरक्षक स्वामी अरविंद सिंह के साथ मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि महामंत्री अखिलेश कुमार पाण्डेय एडवोकेट, बार के पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री आदि पदाधिकारियों, सोनभद्र बार एसोसिएशन निर्वाचन सत्र 2026 – 27 के समस्त प्रत्याशियों सहित उपस्थित विद्वान अधिवक्ताओं, गणमान्य व्यक्तियों के साथ उत्सव ट्रस्ट रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा, सह निदेशक कुंदन कुमार सिंह, विशेष दुबे, पंकज कनोडिया, ट्रस्टी आशीष कुमार पाठक आदि ने सर्व प्रथम सोनभद्र बार एसोसिएशन के प्रांगण में प्रतिष्ठित डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण कर तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर सोनभद्र बार एसोसिएशन के अधिवक्ता विजय प्रकाश मालवीय एवं उत्सव ट्रस्ट के सह निदेशक अनिल कुमार शर्मा द्वारा सर्व प्रथम रक्तदान कर किया गया।
पहली बार रक्तदान करने वालों में श्रवण कुमार (मक्खन चाय वाले), आयुष केशरी एडवोकेट, किशन मेहता एडवोकेट के साथ अनिल कुमार शर्मा, विजय प्रकाश मालवीय एडवोकेट, विशेष दुबे सह निदेशक उत्सव ट्रस्ट, पंकज कनोडिया एडवोकेट, द्वारिका नाथ नागर एडवोकेट, संजय कुमार पाण्डेय एडवोकेट, आसमा रब्बानी एडवोकेट, ललित सक्सेना एडवोकेट, शोभित श्रीवास्तव एडवोकेट, अमन तिवारी एडवोकेट, राजीव कुमार सिंह गौतम एडवोकेट, धनंजय शुक्ला एडवोकेट, कुश कांत मौर्य एडवोकेट, कपिल कुमार एडवोकेट, उत्कर्ष दीक्षित एडवोकेट, अम्बरीश कुमार पाठक न्यायिक कर्मचारी जनपद न्यायालय सोनभद्र ने रक्तदान किया। श्याम किशोर मिश्रा एडवोकेट, राधेश्याम एडवोकेट, शालिनी चतुर्वेदी एडवोकेट एवं बृजेश पाण्डेय एडवोकेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 23 रजिस्ट्रेशन में एक महिला अधिवक्ता आसमा रब्बानी सहित कुल 19 लोगों ने ही रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र ने स्वैच्छिक रक्तदान को देश व समाज के लिए बेहद जरूरी कार्य बताते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु उत्सव ट्रस्ट परिवार को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि महामंत्री अखिलेश कुमार पाण्डेय ने रक्तदान को महादान बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को लगातार कराते रहने का संकल्प लिया। संरक्षक उत्सव ट्रस्ट स्वामी अरविंद सिंह ने रक्तदान से स्वास्थ्य लाभों को बताते हुए 64 वर्ष की उम्र में भी रक्तदान करने एवं ट्रस्टी उत्सव ट्रस्ट आशीष कुमार पाठक एडवोकेट ने रक्तदान को जीवन को सार्थकता प्रदान करने वाला निःस्वार्थ सेवा कार्य बताया।रक्तदान शिविर में शुगर, हेमोग्लोबिन, वजन, बी०पी० आदि के जांच की सुविधा के साथ ही उपस्थित जनसमुदाय के लिए चाय, कॉफी, फल, नाश्ता आदि की भी व्यवस्था रही। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह, रक्तदानियों को प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर भारत माता की जय, वंदे मातरम, अधिवक्ता एकता जिंदाबाद एवं रक्तदान महादान के उद्घोष के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला अधिवक्ताओं पूनम सिंह एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष सोनभद्र बार एसोसिएशन, आसमा रब्बानी एडवोकेट, गीता गौर एडवोकेट, सरिता सिंह एडवोकेट, सुशीला वर्मा एडवोकेट, पुष्पा तिग्गा एडवोकेट, शालिनी चतुर्वेदी एडवोकेट के साथ राजेश पाठक एडवोकेट, अतुल कुमार पटेल एडवोकेट, संजय कुमार पाण्डेय एडवोकेट, पंकज यादव एडवोकेट, धनंजय शुक्ला एडवोकेट, मुनिराज शाह एडवोकेट, पवन केशरी एडवोकेट, राकेश भारती एडवोकेट, रमेश कुमार पाल एडवोकेट, अविनाश त्रिपाठी एडवोकेट, धीरज पाण्डेय एडवोकेट आदि के साथ ब्लड बैंक के चिकित्साधिकारी डॉक्टर शुभम जैश, स्टाफ नर्स सरोज देवी, डॉक्टर रवींद्र प्रसाद काउंसलर, एलटी अभय कुमार व अखिलेश सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश केशरी व बी०सी०टी०वी० वैन चालक उमेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
