एम.ई.आई.एल. अनपरा एनर्जी लिमिटेड ने शुरू किया निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम
अनपरा। अनपरा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए एम.ई.आई.एल. अनपरा एनर्जी लिमिटेड द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 5 सितम्बर को वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एस.के. द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री द्विवेदी ने शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक दौर में इस प्रकार की शिक्षा बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करती है और उन्हें रोजगारोन्मुख बनाती है। श्री द्विवेदी ने कहा कि यह प्रशिक्षण निःशुल्क है लेकिन इसका महत्व अमूल्य है। यहाँ सीखी गई स्किल्स विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेंगी। इस कार्यक्रम में भगवान अवधूत राम महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, डॉ. अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर, सुभाष बालिका इंटर कॉलेज तथा रामलखन सतनारायण इंटर कॉलेज के कुल 106 छात्र-छात्राओं का चयन विद्यालय प्रबंधन द्वारा योग्यता के आधार पर किया गया। चयनित विद्यार्थियों को बीना रोड स्थित आइसेकी कम्प्यूटर सेंटर में तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत सफल विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार ने किया। इस अवसर पर आइसेकी अनपरा की निर्देशिका आँचल श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
