रेणुकूट के विवेक ने नीट पास कर बढ़ाया नगर का मान, एमबीबीएस में मिला प्रवेश

रेणुकूट। स्थानीय नगर में स्थित सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त केसरी देवी कनौरिया विद्या मंदिर के छात्र ने नीट परीक्षा पास कर न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे रेणुकूट नगर का मान बढ़ाया है। पिपरी निवासी व अनंत पद्मावती आश्रम के संचालक पंडित वीर विक्रम नारायण पाण्डेय के छोटे पुत्र विवेक कुमार पांडेय ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एमबीबीएस में प्रवेश लिया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, विद्यालय एवं नगरवासियों में हर्ष की लहर है।

विवेक कुमार पांडेय ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा रेणुकूट स्थित केसरी देवी कनौरिया विद्या मंदिर से पूरी की। विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि पढ़ाई के प्रति शुरू से ही उनकी गंभीरता और लगन रही है। इंटर के बाद बेहतर मार्गदर्शन और उच्च स्तरीय तैयारी के उद्देश्य से वे वाराणसी चले गए, जहाँ उन्होंने एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी शुरू की। कठिन परिश्रम, नियमित अध्ययन और अनुशासन की बदौलत उन्होंने नीट परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपना सपना साकार किया। विवेक की नीट परीक्षा में सफलता की खबर मिलते ही परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयाँ दीं। उनकी माता नीलम पाण्डेय व पिता वीर विक्रम नारायण पाण्डेय ने कहा कि बेटे की इस उपलब्धि से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि विवेक बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखता था, और उसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उसने दिन-रात मेहनत की। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने भी विवेक की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे संस्था के लिए गौरव का क्षण बताया। उनका कहना है कि नगर के अन्य छात्र-छात्राओं को भी विवेक से प्रेरणा लेकर लगन और मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। विवेक की सफलता से पूरे नगर में खुशी का माहौल है और लोग उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *