करीमनगर। एनटीपीसी तेलंगाना व रामागुंडम में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। हवन, पुष्पांजलि और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं एवं कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर 2,000 से अधिक श्रमिकों को प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम में चंदन कुमार सामंत- एचओपी (आर एंड टी), मुकुल राय – जीएम (ओ एंड एम) तेलंगाना, मनीष अग्रवाल – जीएम (आई एंड एम) रामागुंडम, अविजित दत्ता – जीएम (रखरखाव और एडीयू), और बिनॉय जोस – जीएम (प्रोजेक्ट तेलंगाना) उपस्थित रहे। पूरे परिसर में भक्ति और उत्साह का वातावरण देखने को मिला तथा श्रमिकों ने सामूहिक रूप से विश्वकर्मा भगवान से सुरक्षा, कुशलता और समृद्धि की कामना की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
