बोकारो स्टील में श्रद्धा और उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजा सम्पन्न

बोकारो । स्टील प्लांट में संयंत्रों और उपकरणों के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना 17 सितम्बर को परंपरानुसार श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। टाउनशिप तथा संयंत्र परिसर के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों ने मशीनों और उपकरणों की पूजा कर संयंत्र के सुरक्षित व निर्बाध संचालन की कामना की। इस अवसर पर बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा)  सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस)  विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  चित्त रंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ)  अनिष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य)  प्रियरंजन तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विभूति भूषण करुणामय सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक एवं वरीय अधिकारियों ने नगर एवं संयंत्र परिसर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में भाग लेकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

बोकारो इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन ने गैर-संकार्य विभागों जैसे एविएशन, सेक्टर-3 स्थित वॉटर टावर, बोकारो जनरल हॉस्पिटल, मानव संसाधन विकास केंद्र की कार्यशाला, वित्त एवं लेखा, परियोजना विभाग तथा अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित होकर सभी को शुभकामनाएँ दीं। वहीं संयंत्र परिसर के विभिन्न विभागों मुख्य अग्निशमन केंद्र, आरएमपी, कोक ओवन्स, आरएमएचपी, सिन्टर प्लांट, भारी एवं सामान्य अनुरक्षण यांत्रिक (लौह क्षेत्र), केंद्रीय भंडार, यातायात, पीईबी, एसएमएस-न्यू, आइएमएफ, भारी अनुरक्षण यांत्रिक (स्टील जोन), कैपिटल रिपेयर (यांत्रिक), ब्लास्ट फर्नेस, बीपीएससीएल, टीबीएस, ऑक्सीजन प्लांट, एसएमएस-2 एवं सीसीएस, डीएनडब्ल्यू, डब्लूएमडी, मशीन शॉप, भारी अनुरक्षण यांत्रिक (मिल जोन), हॉट स्ट्रिप मिल, कोल्ड रोलिंग मिल-1 एवं 2, आरजीबीएस, एमआरडी, सीआरएम-3 तथा एचआरसीएफ में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में भी शामिल होकर पूजा-अर्चना की। आयोजन के दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं संविदा कर्मी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *