18
Apr
विशाखापटनम। एनटीपीसी सिम्हाद्री ने 18 अप्रैल 2025 को बालिका सशक्तीकरण मिशन-2025 (GEM-2025) के अंतर्गत एक बेसलाइन सर्वेक्षण आयोजित कर क्षेत्र में समावेशी विकास की दिशा में एक सशक्त पहल की। तन्वी कंसल्टेंसी लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इस सर्वेक्षण का उद्देश्य परवाड़ा मंडल के 28 सरकारी स्कूलों की छात्राओं को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्ता फंक्शन हॉल में पंजीकरण के साथ हुई, जिसके पश्चात बाल भारती पब्लिक स्कूल, सिम्हाद्री में सर्वेक्षण संपन्न हुआ। कुल 115 छात्राओं ने इसमें सक्रिय भागीदारी की, जो आगामी चार-सप्ताह की आवासीय कार्यशाला की आधारशिला बना। एनटीपीसी की सीएसआर टीम ने इस अवसर पर…
