08
Jul
एनटीपीसी सिम्हाद्री ने उत्साहपूर्वक मनाया 28वां स्थापना दिवस, सामाजिक और पर्यावरणीय योगदान को किया रेखांकित विशाखापत्तनम। एनटीपीसी सिम्हाद्री ने 8 जुलाई, 2025 को अपने 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रशासनिक भवन परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख समीर शर्मा ने एनटीपीसी ध्वज फहराया और उपस्थित जनों के साथ एनटीपीसी गीत का गायन किया। शर्मा ने अपने संबोधन में सिम्हाद्री स्टेशन की 1997 से अब तक की उल्लेखनीय यात्रा को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह संयंत्र एनटीपीसी का पहला तटीय बिजली परियोजना है, जिसने निरंतर परिचालन…
