07
Jun
विशाखापत्तनम / एनटीपीसी सिम्हाद्री ने 9 मई को शुरू हुई चार सप्ताह की परिवर्तनकारी यात्रा के बाद 7 जून को अपनी प्रमुख सीएसआर पहल, बालिका सशक्तिकरण मिशन (जीईएम) कार्यशाला 2025 का सफलतापूर्वक समापन किया। समापन समारोह में श्रीमती विजया कृष्णन, आईएएस, कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, अनकापल्ली और श्रीमती संगीता कौशिक, ईडी, कॉर्पोरेट प्लानिंग, एनटीपीसी लिमिटेड उपस्थित थीं। सभा का स्वागत करते हुए, एनटीपीसी सिम्हाद्री के ईडी और परियोजना प्रमुख समीर शर्मा ने कार्यक्रम के प्रभाव और 120 प्रतिभागी लड़कियों और उन्हें मार्गदर्शन देने वाले एनटीपीसी कर्मचारियों के लिए बनी स्थायी यादों पर विचार किया। उन्होंने जीईएम पहल और वंचित लड़कियों…
