सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में 30 जुलाई 2025 को विंध्य क्लब चुनाव 2025-27 सफलता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। यह चुनाव एक प्रभावी, पारदर्शी और डिजिटल नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। अधिकारियों एवं उनके परिवारों के कल्याण हेतु संचालित विंध्य क्लब समुदाय को ज्ञानवर्धक और मनोरंजक गतिविधियों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस वर्ष भी डिजिटल वोटिंग प्रणाली के माध्यम से चुनाव संपन्न हुआ, जिससे यह प्रक्रिया न केवल तेज़, पारदर्शी और कागज़ रहित रही, बल्कि इसका संचालन भी अत्यंत सरल और सहज रहा। 69% मतदान के साथ यह चुनाव उच्च सदस्य सहभागिता का प्रतीक बना। सभी मतदाताओं, प्रत्याशियों और समन्वयकों ने डिजिटल प्रणाली को सराहा और इसे एक सकारात्मक व उपयोगकर्ता अनुकूल अनुभव बताया।
चुनाव प्रक्रिया का सफल संचालन चुनाव अधिकारी डी.के. अग्रवाल, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) एवं उप चुनाव अधिकारी सुश्री मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसके सफल आयोजन में आईटी एवं मानव संसाधन टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से सौरभ बनौधा, उप महाप्रबंधक (आईटी), आशीष खंडेलवाल, उप महाप्रबंधक (आईटी), कुंदन किशोर, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं श्रीमती कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) का डिजिटल प्रणाली के कुशल संचालन हेतु सराहनीय योगदान रहा।
विंध्य क्लब की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी (2025–27):
1. महासचिव (निर्विरोध निर्वाचित): वेद प्रकाश, 2. संयुक्त सचिव- I: हनुमान सोनी
3. संयुक्त सचिव- II: कंचिपाटी रामू, 4. कोषाध्यक्ष (निर्विरोध निर्वाचित): विशाल गोयल
5. संयुक्त कोषाध्यक्ष (निर्विरोध निर्वाचित): सत्ती नवीन रेड्डी, 6. कार्यकारिणी सदस्य: श्रीमती मालविका अवस्थी, 7. कार्यकारिणी सदस्य: निशांत कुमार, 8. कार्यकारिणी सदस्य: अंकित गुप्ता, 9. कार्यकारिणी सदस्य: अविनाश जनार्दन भट्ट, 10. कार्यकारिणी सदस्य: डॉ. विपिन कुमार उपाध्याय ।
परिणामों की घोषणा के उपरांत चुनाव अधिकारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी एवं चुनाव में सहयोग प्रदान करने वाली आईटी और मानव संसाधन टीम की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। यह सफल एवं सुगम डिजिटल चुनाव प्रक्रिया एनटीपीसी विंध्याचल की तकनीक-सम्मत, समावेशी और पारदर्शी प्रशासनिक प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करती है, जो एक सशक्त एवं सहभागी कर्मचारी समुदाय के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।