सिंगरौली नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु यूपीनेडा और एनसीएल के बीच एमओयू, ग्रामीण क्षेत्रों में सौर स्ट्रीट लाइट एवं
हाई मास्ट लाइट स्थापना की दिशा में पहल
स्वच्छ, हरित एवं सतत ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के बीच आज एक
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
यह एमओयू खड़िया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में सौर स्ट्रीट लाइट्स एवं हाई मास्ट लाइट्स लगाने
के लिए किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी प्रकाश व्यवस्था को नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों
के माध्यम से सशक्त बनाना है, जो भारत सरकार के ऊर्जा आत्मनिर्भरता और कार्बन उत्सर्जन में कमी के विज़न
के अनुरूप है।
एमओयू के तहत यूपीनेडा तकनीकी विशेषज्ञता, पर्यवेक्षण एवं कार्यान्वयन सहयोग प्रदान करेगा, जबकि एनसीएल
अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत इस परियोजना के वित्तीय एवं प्रशासनिक संचालन की
जिम्मेदारी निभाएगा।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर राजीव रंजन, महाप्रबंधक (सीएसआर), एनसीएल एवं हेमंत सिंह, जिला विकास
अधिकारी (डीडीओ) के मध्य हुए। इस अवसर पर जागृति अवस्थी (आईएएस),

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
