दुद्धी, सोनभद्र। देश में लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ पुरे श्रद्धा के साथ मनाई जा रही हैं। छठ पूजा को यादगार बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुद्धी ब्लॉक के टेढ़ा गाँव के ग्रामीणों की पहल इन दिनों चर्चा का विषय बना हैं क्योंकि टेढ़ा गाँव के ग्रामीणों ने विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी एक पेड़ छठी मईया के नाम पर पौधरोपड़ करने का कार्य किया हैं।टेढ़ा गाँव के पूर्व प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव की अगुवाई में इस वर्ष पीपल का पौधा लगाया गया।
पीपल का पौधा लगाने के बाद पूर्व प्रधान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी हैं इसके हर किसी को आगे आना होगा क्योंकि पेड़ पौधों से मानव का गहरा संबंध हैं और दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, क्योंकि मनुष्य को अक्सीजन गैस पेड़ पौधों से ही मिलता हैं तथा पेड़ पौधों के लिए कार्बनडाई आक्साइड गैस मनुष्य से ही प्राप्त होती हैं। उन्होंने सभी से अपील की हैं कि छठ पूजा पर सभी को एक पेड़ छठी मईया के नाम पौधरोपड़ जरूर करें।
इस मौके पर सत्यनारायण, बृज किशोर, रमेश, आकाश, लव कुश, चंद्रमणि, पंकज, विनोद, मोहन सहित अन्य मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
