सोनभद्र। चुर्क क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौप के वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर दो के सभी निवासियों का मतदाता सूची से नाम कटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की राजनीति को लेकर ऐसा किया गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामवासी रामबली, अमित, अनीता, कमली, परशुराम, ममता, सुशीला, मुनिया, विफनी ने बताया कि पूर्व की सूची में हम लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज था, लेकिन नवीन सूची में बीएलओ और गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत से नाम काट दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सूची में नाम नहीं दर्ज किया जाएगा तो वे पंचायत चुनाव में मतदान से वंचित हो जाएंगे। ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की मांग की है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
