ग्रामीणों ने शराब की दुकान के विरोध में किया प्रदर्शन

सोनभद्र । धार्मिक स्थल चन्द्रिका माता मंदिर एवं सरकारी स्कूल के समीप संचालित शराब की दुकान को हटाने के लिए सहिजन कला के ग्रामीण और महिलाओं ने मंगलवार की सुबह से ही संचालित शराब के दुकान के बाहर धरना पर बैठ गई तथा प्रदर्शन करने लगी , शराब की दुकान को गांव के बाहर हटाने की मांग पर अड़ी रही । सहिजन कला गांव के अंदर चंद्रिका माता का मंदिर है उसी चन्द्रिका माता मंदिर एवं सरकारी स्कूल के पास देशी शराब की दुकान संचालित हो रही है। इस शराब की दुकान का विरोध कई सालों से हो रहा था  मोहल्लेवासियों ने दुकान हटाने का बिगुल बजा दिया है। मुहल्ले वासी कई सालों से इन देशी शराब की दुकान से परेशान है। नीलम, आरती, फुलेश्वरी, श्यामा, चंपा, चमेली, बतासी, अजय, रीना, इंद्रलोक, शांति ,माधव सिंह, अनिल, सावित्री मुन्ना सविता प्रमोद सहित सभी का कहना है की यहां पर चंद्रिका माता का मंदिर है और बगल में स्कूल है तथा वहीं पर छठ घाट बना हुआ है जहां पर छठ पूजा होती है  जिससे वहां पर जाने वाली महिलाओं और युवतियों को नवरात्रि में पूजा अर्चना करने एवं स्कूल की बच्चियों को स्कूल जाने में  दिक्कत होती है।

 कई लोगों के समझाने के बाद भी औरतें एवं ग्रामीण वहां से नहीं हटे जब नया दुकानदार सभी को यह आश्वासन दिया कि शराब की दुकान यहां पर संचालित ना कर दूसरे जगह पर संचालित की जाएगी तब जाकर ग्रामीण एवं महिलाएं वहां से हटी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *