सोनभद्र। सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरडीहा बियार बस्ती के ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए पेयजल समस्या का समाधान तत्काल करने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पेयजल की गंभीर समस्या है। लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। इस संबंध में कई बार जिम्मेदारों को अवगत करा दिया गया है। बावजूद इसके आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसी स्थिति में रहवासियों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यहां तत्काल पेयजल आपूर्ति कराये जाने की मांग की। इस मौके पर पार्वती, सुनीता, सुकन्या, उर्मिला, माधुरी आदि मौजूद रहीं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।