एनटीपीसी दादरी में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन

गौतमबुद्ध नगर। मंगलवार को एनटीपीसी दादरी में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार ने की। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ (बिसरख ब्लाॅक), मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही परियोजना प्रभावित क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे।

एनटीपीसी की ओर से  के. चंद्रमौलि, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख,  ए. के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (ओएंडएम),पी. आर. कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), विल्सन अब्राहम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक का प्रमुख उद्देश्य गत वर्ष के क्रियान्वयन कार्यों की समीक्षा करना तथा आगामी वर्ष के लिए ग्राम विकास की कार्ययोजना पर विस्तृत विचार-विमर्श करना था। विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं की प्रस्तुति दी और ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं एवं आवश्यकताओं को साझा किया।

इस दौरान प्रतिभागियों ने एनटीपीसी द्वारा समुदाय कल्याण, सामाजिक समावेशन एवं ग्राम विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बैठक में सामूहिक सहयोग एवं भागीदारी के ज़रिये समग्र ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। अंत में जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और ग्राम विकास में सभी विभागों के समन्वय एवं सक्रिय सहभागिता को सराहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *