धनबाद। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर कुसुंडा क्षेत्र, बीसीसीएल द्वारा आज एक सतर्कता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अमन राज, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी, बीसीसीएल उपस्थित रहे।
अवसर पर सत्येन्द्र कुमार (महाप्रबंधक, सतर्कता-मुख्यालय), अरविंदम मुस्तफी (महाप्रबंधक, पश्चिमी झरिया क्षेत्र), धर्मेंद्र कुमार मित्तल (महाप्रबंधक, पी.बी. क्षेत्र), ए.के. सिंह (महाप्रबंधक, उत्खनन / सीएमओएआई अध्यक्ष), बी.के. झा (अवर महाप्रबंधक, कुसुंडा क्षेत्र) तथा वेद प्रकाश (महाप्रबंधक, मानव संसाधन) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में अमन राज ने कहा कि सतर्कता केवल एक विभागीय कार्य नहीं बल्कि प्रत्येक कर्मचारी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने सभी कर्मियों से अपने कार्यों में पारदर्शिता, ईमानदारी एवं उत्तरदायित्व को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
कार्यशाला के दौरान पी.बी. क्षेत्र, पश्चिमी झरिया क्षेत्र एवं कुसुंडा क्षेत्र द्वारा अपने-अपने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए गए, जिनमें तीनों क्षेत्रों में आयोजित सतर्कता जागरूकता कार्यक्रमों, गतिविधियों और पहलों की जानकारी साझा की गई। प्रस्तुतियों के माध्यम से सतर्कता के मूल सिद्धांतों और उसके व्यावहारिक अनुप्रयोग पर जोर दिया गया।
सत्र के दौरान पी.बी. क्षेत्र की टीम द्वारा एक नाटक का मंचन भी किया गया, जिसमें नैतिक मूल्यों, ईमानदारी एवं भ्रष्टाचार-निरोध के प्रति जन-जागरूकता का प्रभावशाली संदेश दिया गया। इसके साथ ही, सतर्कता जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया, जो क्षेत्र के विभिन्न इकाईयों का भ्रमण कर सतर्कता के संदेश को आम जनता एवं कर्मियों तक पहुँचाएगा।
इसके पूर्व कार्यक्रम का स्वागत संबोधन कुसुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रणब दास ने किया। उन्होंने कहा कि सतर्कता और पारदर्शिता को कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग बनाना संगठन की स्थायी प्रगति के लिए आवश्यक है। उन्होंने सामूहिक जागरूकता को सतर्क एवं ईमानदार कार्य संस्कृति की नींव बताया। कार्यक्रम के समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन ए.के. सिंह, महाप्रबंधक (उत्खनन) एवं सीएमओएआई अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि, सभी गणमान्य अधिकारियों, प्रतिभागियों और आयोजन टीम को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
