सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ एनटीपीसी गाडरवारा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

गाडरवारा। एनटीपीसी गाडरवारा में पिछले तीन महीनों से सतर्कता जागरूकता अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार अब इसका औपचारिक आयोजन सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में किया जा रहा है, जो आगामी दो नवम्बर तक चलेगा। सप्ताह के प्रथम दिवस पर परियोजना प्रमुख श्याम कुमार ने सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी बरतेंगे, कानून एवं नियमों का पालन करेंगे तथा “न रिश्वत लेंगे, न रिश्वत देंगे” के सिद्धांत का पालन करते हुए एक भ्रष्टाचार-मुक्त और पारदर्शी कार्यप्रणाली के तहत कार्य करेंगे।

सप्ताह के दौरान “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं — जैसे निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, ऑनलाइन शॉर्ट वीडियो क्लिप निर्माण एवं क्विज — का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में कर्मचारी एवं उनके परिजन सक्रिय रूप से भाग लेकर सतर्कता अभियान को और सशक्त बनाएंगे। कार्यक्रम के दौरान एजीएम (सतर्कता) द्वारा सप्ताहभर चलने वाली सभी गतिविधियों, प्रतियोगिताओं एवं आयोजनों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और सभी कर्मचारियों से अधिकतम भागीदारी का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों ने अपने व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने से जुड़े वास्तविक अनुभवों को भी साझा किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *