गाडरवारा ।एनटीपीसी गाडरवारा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर संस्था ने कार्य और जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के प्रति अपने दृढ़ संकल्प को पुनः दोहराया।
सप्ताह की शुरुआत श्याम कुमार, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा 27.10.2025 को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाकर की गई, जिससे कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। उपस्थित कर्मचारियों ने अपने वास्तविक जीवन में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी निभाने से संबंधित अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया। इस वर्ष की थीम “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” रही, जो समाज और संगठन दोनों स्तरों पर ईमानदारी एवं पारदर्शिता को प्रोत्साहित करने में सामूहिक भूमिका के महत्व को रेखांकित करती है।
सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन के अंतर्गत सतर्कता विभाग द्वारा अनेक ज्ञानवर्धक एवं सहभागिता-आधारित प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें सतर्कता क्विज़, निबंध लेखन प्रतियोगिता, और भाषण प्रतियोगिता शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं में एनटीपीसी कर्मचारियों के साथ-साथ टाउनशिप निवासियों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
टाउनशिप की महिलाओं के लिए विशेष सतर्कता जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसके पश्चात एनटीपीसी कर्मचारियों के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में ईमानदारी और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को रचनात्मक रूप से बढ़ावा देना था।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख श्री श्याम कुमार के नेतृत्व में सतर्कता और एकता के संदेशयुक्त नारे लगाते हुए कॉलोनी परिसर का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी कर्मचारियों, सीआईएसएफ कर्मियों और टाउनशिप की महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाकर एकता और सत्यनिष्ठा का प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम की पहुँच को विस्तृत बनाते हुए एनटीपीसी गाडरवारा सतर्कता विभाग ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तक भी सतर्कता जागरूकता का संदेश पहुँचाया। रायपुर और घाटपिपरिया गाँवों के विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जहाँ श्री संतोष कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ईमानदारी और नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के सफल आयोजन ने एनटीपीसी गाडरवारा में ईमानदारी, जिम्मेदारी और सामूहिक प्रतिबद्धता की भावना को सशक्त किया, जो एक पारदर्शी और मूल्य-आधारित संगठन निर्माण के प्रति एनटीपीसी की अटूट निष्ठा को प्रतिबिंबित करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
