विजयपुरा। एनटीपीसी कुडगी में “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर आधारित सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। समारोह की शुरुआत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण के साथ हुई, जिसमें ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार-मुक्त कार्यसंस्कृति को अपनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मधु एस., प्रमुख (एनटीपीसी कुडगी) ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता और निष्ठा किसी भी संगठन की सफलता और साख के मूल स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने कार्य में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए, जिससे संगठन की विश्वसनीयता और मजबूती बढ़ती है। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं नागरिकों से केन्द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की वेबसाइट पर ‘इंटीग्रिटी प्लेज’ (Integrity Pledge) लेने का आग्रह किया।
इसी के साथ आज प्लांट ऑफिस में कर्मचारियों के लिए “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर हिंदी, अंग्रेज़ी एवं कन्नड़ भाषाओं में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक मनाए जा रहे इस सप्ताह के दौरान सतर्कता विभाग द्वारा निबंध लेखन, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा सतर्कता रैली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। ये कार्यक्रम संयंत्र परिसर के साथ-साथ आसपास के विद्यालयों में भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता के मूल्यों को प्रोत्साहित किया जा सके। एनटीपीसी कुडगी सदैव पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदार कार्यसंस्कृति को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
