आसनसोल। सेल-इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर में “सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी” थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का तीन माह का अभियान 18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत आईएसपी सतर्कता विभाग द्वारा कर्मचारियों में सतर्कता संबंधी नैतिकता एवं प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु दो क्विज प्रतियोगिताओं — ‘जागरण’ एवं ‘चेतना’ — का आयोजन किया गया।
29 अक्टूबर को आयोजित ‘जागरण’ क्विज प्रतियोगिता में अधिकारियों की 12 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस क्विज का संचालन देबप्रिया दास, एजीएम (प्रोजेक्ट्स) द्वारा अत्यंत रोचक एवं ज्ञानवर्धक ढंग से किया गया।
अंततः अजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (पीबीएस-2) एवं मुकेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (डब्ल्यूआर एंड बीएम) की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता का स्थान प्राप्त किया। विवेक कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (बीएफ) एवं राजेश रंजन, वरिष्ठ प्रबंधक (बीएफ) की टीम प्रथम उपविजेता तथा अर्ज्य रॉय, एजीएम (आईएडी) एवं अंकुर दत्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (आईएडी) की टीम द्वितीय उपविजेता रही। इसके अगले दिन, 30 अक्टूबर 2024 को ‘चेतना’ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गैर-कार्यपालक कर्मचारियों के लिए किया गया, जिसमें 24 टीमों के 48 प्रतिभागियों ने जोश के साथ हिस्सा लिया।
क्विज का संचालन अंकुर भदुरी, वरिष्ठ प्रबंधक (ईई-मेंट) द्वारा अत्यंत रोमांचक एवं शिक्षाप्रद तरीके से किया गया। अतनु मुखर्जी, जेईए (सर्विसेज) एवं स्वरूप कुमार साहा, जेईए (टी एंड आरएम) की टीम ने विजेता का स्थान प्राप्त किया। यास्मीन अरा खातून, ईए (आईएडी) एवं कृष्ण परिदा, ईए (आईएडी) की टीम प्रथम उपविजेता, जबकि सैकत मंडल, ईए (टी एंड आरएम) एवं लोकनाथ मिश्रा, ओसीटी (टी) की टीम द्वितीय उपविजेता रही। सतर्कता विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और प्रतियोगिता का आनंद लिया। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के समापन समारोह में। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य कार्यस्थल पर पारदर्शिता, ईमानदारी और सतर्कता की भावना को सशक्त बनाना है, जो इस्को स्टील प्लांट के सतत् नैतिक एवं पारदर्शी कार्यसंस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
