सोनभद्र/सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का भव्य समापन 1 नवम्बर 2025 को उमंग भवन में आयोजित समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) उपस्थित थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों — ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा), राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) एवं तुलसी रमन राधिश, अपर महाप्रबंधक (सर्तकता) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डीपीएस विंध्यनगर, एसएसएम और सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएँ तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के सामूहिक गायन से हुआ, जिसने एकता और ईमानदारी की भावना को उजागर किया। स्वागत संबोधन में श्री तुलसी रमन राधिश ने नेतृत्व टीम का आभार व्यक्त किया और तीन माह तक चले सतर्कता अभियान “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। इस अवसर पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें जागरूकता अभियानों, क्षमता निर्माण एवं आउटरीच पहलों के मुख्य अंश दिखाए गए।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने नैतिकता और ईमानदारी पर केंद्रित आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। सरकारी विद्यालय, विंध्यनगर के विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार पर एक विचारोत्तेजक नाटक प्रस्तुत किया, एसएसएम के छात्रों ने राजा दुष्यंत और शकुंतला पर आधारित एक पौराणिक नाटक के माध्यम से नैतिकता का संदेश दिया एवं डी पॉल स्कूल के छात्रों ने सामूहिक जिम्मेदारी के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन पर एक सुंदर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया; जबकि डीपीएस के विद्यार्थियों ने डिजिटल युग में होने वाले भ्रष्टाचार के रूपों, उनके प्रभावों तथा सतर्क रहने के उपायों पर एक प्रभावशाली नृत्य-नाट्य प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि संजीब कुमार साहा ने अपने संबोधन में कहा कि “सतर्कता कोई एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है।” उन्होंने पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया और कहा कि जागरूक एवं नैतिक समाज ही एक सशक्त, भ्रष्टाचार-मुक्त राष्ट्र की नींव रख सकता है।
समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया तथा आयोजन विजिलेंस विभाग द्वारा मानव संसाधन, टीएडी एवं आईटी विभागों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह समापन तीन माह तक चले रोकथाम सतर्कता अभियान का एक प्रेरणादायक और सफल समापन सिद्ध हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
