दुद्धी (सोनभद्र) : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव स्थित बराईडाड़ में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने भिड़ गए। हैरानी की बात यह रही कि पूरा बवाल पुलिस की मौजूदगी में हुआ और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली और मौके पर नियंत्रण न कर पाने पर सवाल उठा रहे हैं।मामला तब बिगड़ा जब एक पक्ष जेसीबी लेकर विवादित भूमि पर खुदाई और सड़क निर्माण का काम शुरू करने पहुंच गया। इसकी जानकारी मिलते ही दूसरा पक्ष भी मौके पर जुट गया। पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला गाली-गलौज से बढ़कर मारपीट में बदल गया।सूचना मिलने पर दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हटाने की कोशिश की, लेकिन उपस्थित भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस के सामने ही कुछ लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। अफरा-तफरी के बीच मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है और मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
