एनटीपीसी सिम्हाद्री में निवारक सतर्कता अभियान के तहत विक्रेता सम्मेलन आयोजित

विशाखापत्तनम। एनटीपीसी सिम्हाद्री के अनुबंध एवं सामग्री (सीएंडएम) विभाग द्वारा तीन महीने तक चलने वाले निवारक सतर्कता अभियान के अंतर्गत एक विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में विशाखापत्तनम और आसपास के 110 से अधिक विक्रेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विक्रेताओं को एनटीपीसी की खरीद संरचना और प्रक्रियाओं — जैसे GeM, VIMS पोर्टल और विक्रेता सूचीकरण प्रक्रियाओं — के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

NTPC

सम्मेलन में एक खुला संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विक्रेताओं ने प्रक्रिया सुधार और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए अपने सुझाव साझा किए। इस अवसर पर एनटीपीसी सिम्हाद्री के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख समीर शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य एनटीपीसी और उसके विक्रेताओं के बीच बेहतर सहयोग, पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देना था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *