वेकोलि ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस 

 नागपुर। वेकोलि।26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कंपनी के इंदोरा स्थित परेड मैदान में आयोजित समारोह में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  जे. पी. द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सुरक्षा परेड का निरीक्षण किया। आगे, उन्होंने टीम वेकोलि को संबोधित किया तथा उत्कृष्ट सुरक्षा कर्मियों को पुरस्कार प्रदान किए।

NTPC

अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  जे. पी. द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में दिनांक 25.01.2025 की स्थिति को साझा करते हुए बताया कि वेकोलि ने कुल 45.89 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। इस वित्तीय वर्ष में, 25.01.2025 तक, वेकोलि ने 48.34 मिलियन टन कोयला प्रेषण तथा 268.69 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन निष्कासन किया है। आगे अपने उद्बोधन में श्री द्विवेदी ने वर्ष भर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास जताया कि वेकोलि इस वित्तीय वर्ष का कोयला उत्पादन, प्रेषण एवं ओबी निष्कासन का लक्ष्य निश्चित ही पूर्ण करेगा।

समारोह में वेकोलि के निदेशक (वित्त)  बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (संचालन / परियोजना एवं योजना)  आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी  अजय मधुकर म्हेत्रे, झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी, उपाध्यक्षा श्रीमती रोज़लीन घोष एवं श्रीमती रीना पांडे विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्य, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

गणतंत्र दिवस समारोह में कंपनी के सभी क्षेत्रों ने भव्य और आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। बल्लारपुर क्षेत्र की झांकी को प्रथम, नागपुर क्षेत्र की झांकी को द्वितीय तथा माजरी क्षेत्र की झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *